Physics chapter 1




1. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं परिणामी धारिता का मान होगा

(a) 3C


(b) 3 / C    


(c) C/3    


(d) 1/3C                                            

Ans (b) 

2.आवेश का S.I. मात्रक होता है


(a) एम्पीयर (4)


(c) वोल्ट (V)


(b) फैराड (F)


(d) कूलम्ब (C) 


Ans(d) 


3.स्थिर विद्युत आवेशों के बीच लगता बल किस नियम से दिया जाता है?


(a) गॉस का प्रमेय


(c) कूलम्ब के नियम


(b) किरचॉफ के नियम


(d) फैराडे के नियम

Ans (b) 


4.दो आवेशों के बीच की दूरी दुगुनी करने के बीच का बल

(a) आधा हो जाता है


(b)दुगुना हो जाता है


(C) चौथाई हो जाता है


(d)चार गुना हो जाता है

Ans(c) 

5.मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता (Eg) होती है 


(a) 9 × 10 9 mF -1


(b) 1.6 × 10-19 C


(c) 8.85 × 10-12 Fm-1


(d) none

Ans(c) 


6.साबून के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या


(a) बढ़ती है (c) आवेशित रहती है


(b) घटती है।


(d) शून्य हो जाता है


Ans. (a)


7.p आघूर्ण वाला एक विद्युत द्विध्रुव E तीव्रता वाले विद्युतीय क्षेत्र में रखा जाए, तो


उस पर लगने वाला टार्क होगा


(a) px E


(b) PE


(c) pE


(d) P / E


Ans. (a)

9. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट द्वारा मापा जाता है 

(a) आवेश

(b) विभवांतर

(c) धारा

(d) ऊर्जा


Ans. (b)

10. अर्द्धचालक में विद्युत चालकता के लिए उत्तरदायी है.


(a) केवल इलेक्ट्रॉन 

(c) केवल होल

(b) इलेक्ट्रॉन तथा होल दोनों

 (d) इनमें से कोई नहीं


Ans. (b)


11. तीन बिन्दुओं 4qQ तथा q एक सरल रेखा पर क्रमशः 0, 0, ½ तथा 1 दूरी पर रखे हैं। यदि आवेश q पर परिणामी बल शून्य है तो Q का मान होगा


(a) - q

(b) - 2q

(c) -q/2

(d) 4q

Ans. (a)


12. एक समान विद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर आरोपित बल युग्म आघूर्ण अधिकतम है जबकि द्विध्रुव की अक्ष तथा क्षेत्र की दिशा के बीच का कोण है


(a) शून्य

(b) 90%

(c) 180°

(d) 450


Ans. (b) 


13.एक विद्युत द्वि-ध्रुव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है। पृष्ठ पर कुल फ्लक्स होगा


(a) अनंत

(c) आवेश पर निर्भर

(b) शून्य

(d) द्विध्रुव की स्थिति पर निर्भर


Ans. (b)


14.एक वैद्युत द्विध्रुव के केन्द्र से 100 cm की दूरी पर दो बिंदु 4 तथा B स्थित हैं। अक्षीय बिंदु है जबकि B निरक्षीय वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता 4 पर है। तब B पर तीव्रता होगी


(a) E


(b) 2 E


(c) - E


(d)-E/2


Ans. (d)


15. एक सरल रेखा पर बराबर दूरी पर स्थित तीन बिन्दुओं पर क्रमशः +3q, +q और Q आवेश रखे जाते हैं। अगर +q पर कुल परिणामी कल शून्य हो तो Q का नाम होगा।


(a) + 3q


 (b) + 2q


(c) - 3q


(d) - 4q


Ans(a) 


16.एक छोटे विद्युतीय द्विध्रुव के अक्ष पर 27 दूरी पर विद्युतीय क्षेत्र लम्बवत् मध्यान् रेखा पर 2r दूरी पर क्षेत्र की तीव्रता E2 हो, तो E₁ हो तो द्विध्रुव के


(a) E2 =-E1 /8


(c) E2 = - E1 / 4


(b) E2 = - E1 / 16


(d) E2 = E 1 / 8


Ans (b) 


17.दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती है?


(a) 90⁰


(b) 45⁰


(c) 30°


(d) नहीं काटती है 


Ans. (d)